Sunday, August 5, 2018

Download Admit Card for ALP Technicion Railway

9 अगस्त को होने जा रही रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी) और टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा 2018 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए  है । ALP और Technicion भर्ती के लिए फर्स्ट स्टेज कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) शुरू होने जा रहा है। जिन सेंटर्स के एडमिट कार्ड अभी जारी नहीं किए गए वे भी जल्द जारी कर दिए जाएंगे।

स्टेप 1- उम्मीदवार या तो डायरेक्ट अपने आरआरबी (जिस आरआरबी - रेलवे भर्ती बोर्ड के लिए आवेदन किया है) की वेबसाइट पर जाएं या फिर वह indianrailways.gov.in पर जा सकते हैं। indianrailways.gov.in पर जाकर Recruitment टैब पर क्लिक करें। इस पर क्लिक करते ही तमाम RRB के लिंक आपके सामने आ जाएंगे। यहां अपने आरआरबी पर क्लिक करें।

स्टेप-2 RRB की वेबसाइट खुलते ही Admit Card of 1st stage Computer Based Test (CBT) for recruitment to ALP & Technicians Centralized Employment Notice No. 01/2018(English) के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप-3 नई विंडो खुलने पर यूजर आईडी व अपनी जन्मतिथि लिखें और लॉग इन करें। आपके सामने एडमिट कार्ड आ जाएगा।

स्टेप-4  एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट ले लें। एडमिट कार्ड पर आपका परीक्षा केंद्र, परीक्षा का समय लिखा होगा। इस एडमिट कार्ड को परीक्षा केंद्र लेकर जाएं।

Formate for ALP, Technician Exam 
सामान्य उम्मीदवारों के लिए 1 घंटे की परीक्षा होगी। वहीं दूसरी ओर दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 80 मिनट की परीक्षा होगी। प्रश्नपत्र में 75 मल्टी च्वॉइन क्वेश्न होंगे। यानी प्रत्येक प्रश्न के उत्तर में चार विकल्प होंगे। चार में एक सही उत्तर होगा। एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग होगी। हर गलत उत्तर पर 1/3 काट लिया जाएगा। यानी  अगर आपने तीन प्रश्नों का गलत जवाब दिया तो एक नंबर कट जाएगा।

0 comments:

Thanks For Visiting plz comments