अक्रिय गैस उन गैसों को कहते हैं जो साधारणता: रासायनिक अभिक्रियाओं में भाग नहीं लेती है सदैव मुक्त अवस्था में प्राप्त होती है। अक्रिय गैसें रंगहीन, गंधहीन, स्वादहीन होती है। इसे आप एक ट्रिक के माध्यम से आसानी से याद रख सकते हैं। अक्रिय गैसों की संख्या छ: है।
ट्रिक - हिना आकर जाना रे
हि - हिलियम (He)
ना - नियॉन (Ne)
आ - आर्गन (Ar)
कर - क्रिप्टन (Kr)
जाना - जेनॉन (xe)
रे - रेडॉन (Rn)
0 comments:
Thanks For Visiting plz comments